Waqf Amendment Bill:बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha)में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill)पेश किया जाएगा। इस पर सांसद चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) का बयान सामने आया है। चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad)का कहना है कि अगर सरकार वक्फ बिल (Waqf Amendment Bill) पेश करने को तैयार है तो हम भी इसके खिलाफ लोहा लेने को तैयार हैं। इस बिल का हम शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि इससे नुकसान के अलावा कुछ नहीं होगा। नगीना सांसद चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) ने कहा कि धार्मिक अधिकारों पर सरकार अतिक्रमण करने की कोशिश कर रही है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। हम इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
#waqfamendmentbill #waqfamendmentbillinloksabha #waqfbillloksabha #waqfbill #waqfboardbill #parliamentsession #pmmodi
~CO.360~HT.408~ED.105~